जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है
दौर नहीं रहा अब किसी से वफ़ा करने का , हद से ज्यादा प्यार करो तो लोग मतलबी समझने लग जाते है
हम तो मज़ाक में भी किसी का दिल दुखाने से डरते हैं , पता नहीं लोग कैसे सोच समझ कर दिलों से खेल जाते हैं
मेरी ना सही तेरी होनी चाहिए, किसी एक की तो तमन्ना पूरी होनी चाहिए
ये ख्वाहीशो के काफीले भी कमाल होते है, कम्बख्त गुझरते वही से है जहा रास्ते नही होते
बस इबादत में कमी है ज़नाब , वरना ख़ुदा तो हर जग़ह मौजूद है।
तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ
ना हथियार से मिलते है, ना अधिकार से मिलते है, दिलो में जगह अपने व्यवहार से मिलते है
मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो , बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो
सच्चे किस्से शराब खाने में सुने वो भी हाथ मे जाम लेकर, झूठे किस्से अदालत में सुने वो भी हाथ मे गीता-कुरान लेकर
दुनिया की सारी ख़ुशी मौजूद हो, लेकिन घर 🏠 में बेटी ना हो तो घर 🏠 अच्छा नहीं लगता
अच्छे विचारों का असर आज कल इसलिए नहीं होता, 😒 क्यूंकि लिखने वाले और पढने वाले दोनो ये समझते है कि ये दूसरों के लिए है 😌😒
कमबख्त दिल भी कमाल करता है, जब खाली खाली होता है तो भर आता है
सोचा था घर बना कर सकून से बैठूंगा पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना दिया।
उम्र ढलने पर समझ में ज़िन्दगी आने लगी, जब सिमटने लग गए पर, आसमाँ खुलने लगा
हर चीज़ की कीमत समय आने पर ही होती है, मुफ्त में मिलता हुआ ये ओक्सिजन, अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान बनाने के लिए समझना पड़ता है